पीलीभीत, जनवरी 21 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला आजीविका मिशन-क्रियान्वयन व अनुश्रवण समिति की बैठक लेकर अफसरों को निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने उत्पादक समूह की प्रगति, लखपति महिला कार्यक्रम में आजीविका रजिस्टर पर फीडिंग, सीएम डैशबोर्ड फण्ड प्रपोजल रिवॉल्विंग फण्ड रिपोर्ट, समूह में जोडने के लिए पात्र गृहस्थी परिवार (राशन कोटे के लाभार्थी) की कुल संख्या,जीरो पावर्टी के अन्तर्गत चिन्हित परिवारों समूहों में जोडे जाने, ग्राम संगठन में समूहों के मैपिंग की प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने उपायुक्त (स्वतः रोजगार) को निर्देश दिए कि लखपति दीदियों योजनाओं का लाभ दिलाया जाये। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण सहित आदि विभागो...