चंदौली, दिसम्बर 14 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड के भटवारा खुर्द गांव में ग्राम पंचायत की तरफ से चार लाख रुपए से बनाए गए मॉडल प्रवेश द्वार का बीते शनिवार की शाम विधायक कैलाश आचार्य ने लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि इस तरह का प्रवेश द्वार अन्य ग्राम पंचायतों के लिए नजीर बनेगा। भटवारा खुर्द गांव में ग्राम प्रधान निखिल पटेल द्वारा ग्राम पंचायत निधि से वर्तमान परिवेश को देखते हुए चार लाख रुपए की लागत से मॉडल प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया है। गेट के दोनों तरफ आई लव भटवारा खुर्द लिखा हुआ सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। जो ग्रामीणों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। शनिवार की सायं विधायक कैलाश आचार्य ने समारोह पूर्वक प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया। इसके साथ ही विधायक ने ग्राम प्रधान के सहयोग से ठंड को देखते हुए असहायों में लगभग 2...