नैनीताल, दिसम्बर 9 -- नैनीताल। पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल में मंगलवार को समग्र शिक्षा उत्तराखंड एवं भारत सरकार की ओर से कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं के लिए व्यावसायिक कौशल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 21 प्रतिभागियों ने साइबर सिक्योरिटी, ह्वाट्सऐप विजार्ड, एआई, आईसीटी डिवाइसेज, साइबर क्राइम, कंप्यूटर नेटवर्किंग और सैटेलाइट कम्युनिकेशन जैसे आईटी आधारित मॉडलों का प्रदर्शन किया। परिणामों में कक्षा 11 की हर्षिता देव प्रथम, कक्षा 10 की चेतना जोशी एवं खष्टी संयुक्त रूप से द्वितीय और कक्षा 9 की खुशी टम्टा तृतीय रही। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष लता महरौलिया, प्रभारी प्रधानाचार्या अमिता कीर्ति, कार्यक्रम संयोजक और व्यावसायिक प्रशिक्षिका गीतांजलि सहित अन्य शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दु...