गाजीपुर, मार्च 7 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद के डीलिया कंपोजिट विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा कंचन कुमारी ने सत्र 2024-25 की राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक मॉडल प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होकर जनपद का नाम रोशन किया है। डीलिया कम्पोजीट विद्यालय जनपद का एकमात्र विद्यालय है जिसकी छात्रा का इंस्पायर अवार्ड में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। इस विद्यार्थी के चयन में सबसे अधिक भूमिका विज्ञान टीचर डॉ. ऋतू श्रीवास्तव की रही। डॉ ऋतू ने बताया की प्रेरित अनुसंधान के लिए विज्ञान की खोज में नवाचार योजना भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। जो स्वायत्त निकाय नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन - इंडिया के साथ मिलकर कार्यान्वित किए जा रहे (मिलियन माइंड्स ऑगमेंटिंग नेशनल एस्पिरेशंस एंड नॉलेज) का...