हाथरस, अगस्त 20 -- माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के अंदर वैज्ञानिक सोच पैदा हो सके। इसके लिए निरंतर विज्ञान से जुड़े कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। बुधवार को सीएलआरएस सेकसरिया इंटर कालेज में विद्यालय स्तर की विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी आयोजित हुई। जिसमें छात्रों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा उजागर की। सीएलआरएन सेकसरिया इंटर कालेज के प्रांगण में विद्यालय स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य तरुण कुमार गोतम ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। प्रदर्शनी में 250 छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र शर्मा ने किया। निर्णायक मंडल में वरुण अग्रवाल,धर्मेन्द्र कोशिक,रवि सिंह रहे। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में श्याम कुमार, प...