कोटद्वार, नवम्बर 13 -- नगर निगम के अंतर्गत तीलू रौतेली चौक स्थित राजकीय इंटर कालेज में बुधवार को समाजिक विज्ञान महोत्सव का ब्लॉक स्तरीय महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मॉडल प्रतियोगिता में हनुमंती संकुल की कुमारी साक्षी प्रथम व सिताबपुर संकुल की सुहाना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में रा उ मा वि उमरेला की दिव्यांशी ने पहला, राकउमावि बालिका नगर क्षेत्र की जेनेश्वरी ने दूसरा और राबाइंका लालपानी की मानसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सामाजिक क्विज में राउप्रावि मोहरा की कु. पिया रावत पहले व राइंका सुखरौ की अंशिका जखमोला दूसरे स्थान पर रही। महोत्सव का आरंभ खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद, पूर्व पीटीए अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल व स्थल संयोजक प्रधान...