लखीसराय, दिसम्बर 4 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। लखीसराय प्रखंड में ब्लॉक स्तरीय पीबीएल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने रचनात्मक प्रोजेक्ट और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीपीओ स्थापना श्वेता कुमारी एवं बीईओ एजाज आलम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों को सराहते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां विद्यार्थियों में नवाचार और समस्या समाधान क्षमता विकसित करती हैं। मेले में विद्यार्थियों ने रेन हार्वेस्टिंग, ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, सेंसर मॉडल, मेरे सपनों का विद्यालय, वेस्ट टू एनर्जी सहित कई आकर्षक और ज्ञानवर्धक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। बच्चों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को देखकर उपस्थित शिक्षक एवं अभिभावक काफी प्रभावित हुए। मॉडल...