कटिहार, अप्रैल 23 -- समेली, एक संवाददाता । प्रखंड मुख्यालय के सभागार समेली में मॉडल प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन का निर्माण हेतु अंचलाधिकारी प्रियरंजन कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें रैयती भूमि के भू अर्जन के लिए रैयतों से उनका राय जाना गया। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पूर्व में भू अर्जन के लिए क्रय नीति थी। जो कि अब लीज नीति कर दी गई है। इस संबंध में 5 एकड़ 38 डिसमिल रैयती भूमि के भू अर्जन के लिए आवंटित राशि 3 करोड़ 98 लाख 56 हजार 948 रुपए के पूर्व में प्रदत्त प्रशासनिक स्वीकृति को रद्द करते हुए बिहार रैयती भूमि लीज नीति 2014 के तहत 4 एकड़ 84 डिसमिल भूमि अर्जित करने हेतु समाहर्ता कटिहार से प्राप्त प्राक्कलित राशि एक करोड़ 93 लाख 60 हजार रुपए का प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में सभी 22 रैयतों के बी...