संभल, अगस्त 12 -- मॉडल पब्लिक एजुकेशन कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सोमवार को कार्यक्रम अधिकारी शर्मिल उपाध्याय और राजू पाल के निर्देशन में 'हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजकुमार गोयल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा हमारे देश की आत्मा है और यह स्वतंत्रता, एकता एवं गौरव का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से देश के प्रति सदैव सजग और समर्पित रहने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कार्यक्रम अधिकारी शर्मिल उपाध्याय और अंग्रेजी विभाग की दिव्या ने निभाई। परिणामों में पूजा, अंशु और मानसी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे, कुलदीप और मनीषा द्वितीय स्थान पर, जबकि महक सोनी तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेस...