संभल, जून 22 -- मॉडल पब्लिक एजुकेशन कॉलेज में शनिवार को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। यह आयोजन योग सप्ताह के अंतिम दिन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम अधिकारी शर्मिल उपाध्याय एवं राजू पाल के निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजकुमार गोयल ने स्वयं योगाभ्यास करके किया। उन्होंने छात्रों को नियमित योग करने के लिए प्रेरित करते हुए योग के शारीरिक व मानसिक लाभों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने पूरे जोश के साथ भाग लिया और विभिन्न योगासनों व प्राणायाम का अभ्यास कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...