मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर। स्मार्ट होते शहर में पांच दशक से अधिक पुरानी घिरनी पोखर सब्जी मंडी विकास की बाट जोह रही है। पानी, बिजली और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं तो दूर, नाले की नियमित सफाई भी नहीं होती। मंडी में ही जाम नाले का गंदा पानी जमा हो जाता है। पानी में जब सब्जियों का अवशिष्ट सड़ कर मिल जाता है तो कीचड़ और गंदगी के बीच कारोबार करना मुश्किल हो जाता है। कारोबारियों के मुताबिक अब तक चार जिलाधिकारी निरीक्षण कर चुके, लेकिन सब्जी मंडी को मॉडल बनाने की योजना करीब एक दशक से आश्वासन से आगे नहीं बढ़ सकी। बरसात को देखते हुए दुकानदारों ने सब्जी मंडी में तत्काल नाले की उड़ाही और गंदगी की साफ-सफाई कराने की मांग की है। जवाहरलाल रोड में घिरनी पोखर के पास शहर की सबसे पुरानी थोक व खुदरा सब्जी मंडी है। इसकी पहचान शहर की बड़ी सब्जी मंडियो...