नई दिल्ली, जून 11 -- लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर रविवार देर रात चौकी प्रभारी की मौजूदगी में महिला सिपाही और मॉडल टी-स्टॉल की संचालिका सिमरन से हुई हाथापाई के मामले में दो पुलिस कर्मियों पर सोमवार को कार्रवाई हुई। इस मामले में चौकी प्रभारी राम-राम बैंक आलोक कुमार चौधरी और सिपाही अभिषेक कुमार को मंगलवार रात लाइन हाजिर कर दिया गया। सिमरन यूपी के गोरखपुर जिले की रहने वाली हैं। वह पहले मॉडलिंग करती थी। वह मिस गोरखपुर भी रह चुकी हैं। लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर सिमरन मॉडल टी-स्टॉल की संचालिका है। आरोप है कि चौकी प्रभारी और सिपाही ने भी मॉडल टी-स्टॉल की संचालिका सिरमन से अभद्रता की थी। इस प्रकरण का वीडियो खूब वायरल हुआ था। यह भी पढ़ें- मॉडल चाय वाली सिमरन से लखनऊ पुलिस की बहस, कपड़े पकड़कर खींचने का वीडियो वायरल इंस्पेक्टर मड़िया...