धनबाद, नवम्बर 28 -- बलियापुर। भारत सरकार के कोल सचिव विक्रम देव दत्त शुक्रवार को बेलगड़िया टाउनशिप पहुंचे। लोगों की समस्याएं सुनीं। कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से पुनर्वासित होकर आए विस्थापितों को आवश्यक सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। बेलगड़िया को मॉडल टाउनशिप के रूप में विकसित किया जाएगा। सुरक्षा के लिए पुलिस यहां टीओपी का निर्माण कर रही है। विस्थापितों को प्रीमियम सोसाइटी में बननेवाले अपार्टमेंट में आवास आवंटित कराने का प्रयास किया जाएगा। झरिया भारत सरकार के दिल के करीब है। 2016 में यहां जो समस्याएं थीं, अब नहीं रहेंगी। सीएमडी ने कहा कि लोगों को मालिकाना हक दिलाया गया है। बीसीसीएल विकास में हरसंभव सहयोग करेगी। डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए 20 बेरोजगार युवकों को ई-रिक्शा दी गई है। यहां और 40 दुकानें बनाय...