मुजफ्फर नगर, मई 16 -- शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण की अध्यक्षता में मॉडल ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। जीपीडीपी और पीडीआई समिति सदस्य के द्वारा ग्राम प्रधान और सचिवों को प्रशिक्षण किया गया है। विकास भवन के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का सीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। सीडीओ ने समस्त जनपद स्तरीय विभाग के अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि एलएसडीजी के 9 थीम के अनुरूप अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को जीपीडीपी में सम्मिलित करेंगे। वहीं योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायत स्तर तक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग के अधिकारी पीएआई इंडीकेटर्स के अनुसार अपने अपने विभाग से सम्बंधित बिंदुओं की निरंतर समीक्षा करने के साथ ...