नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- प्रधान बनने की होड़ में अब लगातार ग्राम पंचायतों की दिशा व दशा बदल रही है। 35 लाख से अधिक आबादी वाले जनपद में 852 गांव हैं। अलीगढ़ की सैकड़ों की संख्या में ऐसे ग्राम पंचायतें हैं जिन्होंने नगर निगम, नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों को आइना दिखाने का काम किया है। जिले की मॉडल ग्राम पंचायतें दूसरे गांवों के लिए प्रेरणा बन रही हैं। प्रधानी में आधी आबादी का भी दबदबा है। बेशक घूंघट में महिलाएं प्रधानी चला रहीं हो, लेकिन केंद्र से लेकर राज्य स्तरीय पुरस्कार भी अपने कार्यों के दम पर ला रहीं हैं। देश के कई हिस्सों में प्रशिक्षण से लेकर अलीगढ़ का प्रतिनिधित्व भी किया है। टप्पल की भरतपुर गांव की प्रधान को राष्ट्रपति से पुरस्कार तक मिल चुका है। जो सुविधाएं नगर निगम, नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में मिल रही वही सुविधाएं अब गांवों में मि...