बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- जिले में मॉडल गांवों की बदहाल स्थिति को लेकर कांग्रेस ने सीडीओ से शिकायत कर विशेष टीम बनाकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 1151 गांवों को मॉडल गांव घोषित किया गया है, लेकिन अधिकांश गांवों की स्थिति मॉडल गांव के तय मानकों के विपरीत है। गांवों में सफाई व्यवस्था बदहाल है, सड़कों की स्थिति जर्जर, और शौचालय एवं पॉलीथिन मुक्त गांव के दावे कागजों तक सीमित हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि शासन द्वारा मॉडल गांव के लिए खुले में शौच से मुक्ति, स्वच्छ जल की उपलब्धता, कूड़ा प्रबंधन, गोबर के लिए कम्पोस्ट गड्ढे, सड़क संपर्क, सोलर लाइट, बैंक, स्कूल और पोस्ट ऑफिस जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के मानक तय किए गए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है। कांग्रेस ने घोषित मॉडल गांवों का विशेष...