देहरादून, मई 15 -- मॉडल कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से गुरुवार को कॉलोनी में गाजर घास उन्मूलन के लिए अभियान चलाया गया। राजपुर रोड विधायक खजानदास ने भी अभियान में शामिल होकर लोगों के साथ सड़कों से गाजर घास को नष्ट किया। लोगों ने विधायक से जल संरक्षण, नशेड़ियों के उत्पात, झूलते विद्युत तार और खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों की समस्या भी रखी। विधायक खजान दास ने बजरंग बली मंदिर के लिए अपनी निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर अध्यक्ष दिनेश भंडारी, संरक्षक जेएस बहल, मोहम्मद अनवर, राकेश गोदियाल, सतीश बहुगुणा, सुरेश कन्नोजिया, मोंटी कोहली, अवधेश शर्मा, अंजुम अख्तर, विनय बलूनी, पीएस पडियार, एसके बरनवाल, दिवाकर पैन्यूली, डीपी कुकशाल आदि मौजूद रहे।

हिंद...