साहिबगंज, जुलाई 20 -- राजमहल, प्रतिनिधि। मॉडल कॉलेज, मुरली में स्नातक के सत्र 2025-29 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन नामांकन के लिए आवेदन किया है, वे सभी अभ्यर्थी कॉलेज में उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना नामांकन करायेंगे। प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए निर्धारित सभी मूल प्रमाण पत्र के दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक छात्रो को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित अंडरटेकिंग फॉर्म भरना भी अनिवार्य होगा। जिसमें वह विश्वविद्यालय के नियमों का पालन करने तथा अनुशासन बनाए रखने की प्रतिबद्धता दर्शाएंगे। वैसे छात्र छात्रा जो किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए हैं तो फिर से चांसलर पोर्टल पर खुला है नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्...