साहिबगंज, जुलाई 15 -- राजमहल, प्रतिनिधि। स्थानीय मुरली स्थित मॉडल डिग्री कॉलेज में सोमवार को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के निर्देश पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सत्र 2025-29 के लिए किए गए संशोधनों एवं नामांकन प्रक्रिया के नवीन प्रावधानों को लेकर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में शैक्षणिक कार्यशाला हुई। कार्यशाला में कॉलेज के एनईपी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार ने एनईपी 2020 के तहत नामांकन प्रक्रिया, विषयों के चयन प्रणाली तथा मल्टी-डिसिप्लिनरी एवं भारतीय ज्ञान परम्परा आदि विषयों के विकल्पों को विस्तारपूर्वक समझाया। मौके पर उन्होंने बताया कि अब विद्यार्थी अपनी रुचियों और भविष्य की योजनाओं के अनुरूप विभिन्न विषयों का चयन कर सकते हैं। इससे शिक्षा अधिक लचीली और उपयोगी हो सकेगी। कार्यक्रम का संचालन नामांकन प्रभारी ड...