चतरा, नवम्बर 15 -- चतरा प्रतिनिधि झारखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मॉडल कॉलेज, चतरा में 11 से 14 नवंबर 2025 तक आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का आज समापन हुआ। अंतिम दिन झारखंड के परिदृश्य में जनजातीय स्त्रियों की वर्तमान स्थिति" विषय पर संगोष्ठी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री रोहित पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रतियोगिता में दिव्या अग्रवाल, अभिषेक पांडेय, आशिष कुमार और बब्लू आलम सहित कई प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मनीष दयानत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग त...