चतरा, जून 24 -- चतरा. प्रतिनिधि। मॉडल कॉलेज में विद्यार्थियों को निसिद्ध मादक पदार्थों का सेवन न करने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. मनीष दयाल, प्रिंसपल,मॉडल कॉलेज,चतरा एवं चिकित्सा पदाधिकारी सिमरिया डॉ.अशोक कुमार के द्वारा दीप प्रजवलित कर किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी, सिमरिया डॉ.अशोक कुमार ने विद्यार्थियों को मादक पदार्थ चरस, अफीम, तंबाकू आदि के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया। उन्होंने कहा है कि मादक पदार्थों को ना कहें और जिंदगी को हाँ कहें। साथ ही कॉलेज के प्रांगण में भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी सिमरिया अशोक कुमार के द्वारा बताया गया कि मादक पदार्थों के सेवन से कई घर बर्बाद हो गये हैं। कार्यक्रम के दौरान वि...