साहिबगंज, जून 22 -- राजमहल, प्रतिनिधि। मॉडल कॉलेज ,मुरली में हूल दिवस को लेकर होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं को लेकर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर रंजीत सिंह के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया। उन्होंने बताया क आगामी 30 जून को हूल दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय स्तरीय कार्यक्रम के लिए मॉडल कॉलेज में कॉलेज स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर एक आयोजन समिति का गठन किया है। इस समिति में हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार को संयोजक, डॉ. रमजान अली, डॉ विवेक कुमार महतो एवं डॉ अरविंद कुमार पांडेय को सह-संयोजक तथा कार्यालय सहायक सुमति साहा को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। समिति के द्वारा 23 जून से 26 जून 2025 तक कॉलेज स्तर पर प्रतियोगिताओं का संचालन करना एवं सिदो कान...