हमीरपुर, नवम्बर 5 -- भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के टेढ़ा गांव के पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में भव्य कैरियर मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉ.सच्चिदानंद, महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.साक्षी ने बच्चों को मेडिकल फील्ड में कैरियर के विविध विकल्पों पर जानकारी दी। स्टडी सेंटर कोचिंग के संचालक अखिलेश कुमार शुक्ल ने बारहवीं के बाद गरीब बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा के लिए मिशन अभ्युदय और सरकारी छात्रवृत्ति की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि राजकीय डिग्री कॉलेज सुमेरपुर की प्राचार्या डॉ.विद्या वर्मा, प्रवक्ता डॉ.शक्ति गुप्ता, डॉ.नरेंद्र चौधरी ने बच्चों को उच्च शिक्षा और शोध में कैरियर विकल्प पर प्रोत्साहित किया। हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी के एचआर धर्मवीर कश्यप ने विभिन्न ट्रेड और पाठ्यक्रमों के द्वारा प्रा...