चतरा, नवम्बर 13 -- चतरा प्रतिनिधि झारखंड राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर मॉडल कॉलेज चतरा में 12 नवंबर 2025 को झारखंड की जनजातीय, कला संस्कृति, सामाजिक एवं राजनीतिक इतिहास विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से वरुण कुमार, राकेश कुमार, अंकुश सिन्हा, आरती कुमारी, अंजिता रानी, रश्मि कुमारी, निलिमा कुमारी, निशु कुमारी, पुनम पांडेय, रीत कुमारी एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. मनीष दयान ने की। उन्होंने बताया कि 11 नवंबर से 14 नवंबर तक कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका समापन 16 नवंबर को किया जाएगा।

हिंदी ...