चतरा, नवम्बर 11 -- चतरा, संवाददाता। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, रांची की ओर से सोमवार को मॉडल कॉलेज चतरा में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर स्वरोजगार एवं स्टार्टअप को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को पौधा भेंट कर स्वागत के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ. मनीष दयाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है तथा रोजगार की अपेक्षा रोजगार सृजन पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। एमएसएमई योजनाओं की विस्तृत जानकारी सुरेन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय, रांची ने सीजीटीएमएसई, मुद्रा, एमएसएमई इनोवेशन योजना, पीएम विश्वकर्मा, बारकोड प्रतिपूर्ति योजना आदि के ...