साहिबगंज, जुलाई 11 -- राजमहल, प्रतिनिधि। मॉडल कॉलेज, मुरली के पुस्तकालय को एक नई दिशा और समृद्धि प्रदान करते हुए साहिबगंज के डीसी हेमंत सती के द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास , प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर पुस्तकें भेंट किया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह की विशेष अनुरोध और प्रयास से डीसी ने पुस्तकें प्रदान करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया और शिक्षा के क्षेत्र में उनके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में यह कदम बताया है। डॉ. सिंह ने बताया कि कॉलेज परिवार की ओर से डीसी को पत्र लिखकर उसने प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि पुस्तक जीवन की सच्ची मित्र होती है। इसे पढ़ना और अपनाना हमें सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।साथ ही उन्होंने बताया कि पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन जल्द ही विश्वविद्यालय की कुलपति, डीसी, क...