चतरा, मई 28 -- चतरा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत बुधवार को किशुनपुर स्थित मॉडल कॉलेज चतरा में एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप सदर अस्पताल और अटल मुहल्ला स्थित अटल विलेज, नवाडीह चतरा के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. विनय मेहता और नर्स पूजा कुमारी की टीम ने शिक्षकों, छात्रों, कॉलेज कर्मचारियों और आस-पास के ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की। जांच के बाद आवश्यक दवाइयां नि:शुल्क वितरित की गईं। कार्यक्रम को सफल बनाने में शशि मित्तल, बृजेश कुमार, राकेश कुमार, अंकुर सिंह सहित कॉलेज के अन्य कर्मचारियों एवं छात्र अभिनेश पांडेय और छात्रा निलिमा कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...