बेगुसराय, दिसम्बर 8 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बरौनी प्रखंड अंतर्गत राजवाड़ा स्थित बीएसएस प्लस टू स्कूल में सोमवार को कलस्टर लेवल पर टीएलएम मेला लगाया गया। विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षकों ने अपने मॉडल के माध्यम से बच्चों को नई तकनीक आधारित शिक्षा देने संबंधी विचार रखे। कार्यक्रम का उद्घाटन संकुल संचालक एचएम सुनीता कुमारी ने किया। संचालन समन्वयक एचएम विजय कुमार सिंह ने किया। शिक्षकों के द्वारा बनाए गए शिक्षण सामग्रियों को देख अतिथियों ने कहा कि इस तरह के मॉडल के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई मनोरंजक व ज्ञानवर्धक होगी। प्राथमिक स्तर में पीएस रजौरा प्रथम स्थान, पीएस सलेमपुर बारो दूसरे स्थान व जीएमएस राजवाड़ा तीसरे स्थान पर रहा। सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के पूर्व स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया गया। मौके पर राज...