रिषिकेष, अगस्त 2 -- ऋषिकेश के विभिन्न स्कूलों में शनिवार को भारतीय वैज्ञानिक आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं ने चंद्रयान-3 और वाटर डिस्पेंसर जैसे मॉडल के जरिए विज्ञान के महत्व का संदेश दिया गया। शनिवार को ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय का जन्म 2 अगस्त 1861 को हुआ था। उनकी जयंती के उपलक्ष्य में ही विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जाता है। प्रदर्शनी में विद्यालय के बाल वैज्ञानिकों ने उत्साह पूर्वक अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए चल एवं अचल मॉडलों का प्रदर्शन किया। जिसमें जल संरक्षण पर आधारित, संवेदकों पर आधारित सुरक्षा ...