बिहारशरीफ, जुलाई 10 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। श्रम संयुक्त भवन मॉडल कॅरियर सेंटर में 16 जुलाई को जॉब कैंप लगेगा। इसमें सेल्समैन समेत 12 पदों पर साक्षात्कार के बाद बहाली ली जाएगी। चयनित युवा बिहारशरीफ में ही काम करेंगे। सेल्समैन के लिए 12वीं पास 19 से 40 साल तक के युवक व युवतियां इसमें शामिल हो सकते हैं। सेवानिवृत कर्मी गनमैन के रूप में काम कर सकते हैं। इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है। सिर्फ पुरुष ही इसमें शामिल हो सकते हैं। जिला नियोजन पदाधिकारी मो. आकिफ वक्कास ने इच्छुक युवाओं से इस जॉब कैंप में शामिल होने की अपील की है। साथ ही अपने साथ योग्यता व उम्र संबंधित प्रमाण पत्र लाने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...