मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। गन्नीपुर स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय का मॉडल करियर इंफॉरमेशन सेंटर (सीआईसी) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होनेवाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मार्गदर्शन दे रहा है। उन्हें यह मार्गदर्शन निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। इस कार्यक्रम में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के 50 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं। इनमें से अधिकांश बीपीएससी, एसएससी व रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। डिजिटल लाइब्रेरी में ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा : इस सेंटर में डिजिटल लाइब्रेरी भी है। इंटरनेट के माध्यम से यहां छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी पुस्तकें, हिंदी व अंग्रेजी के अखबार भी उपलब्ध हैं। छात्रों की मांग पर अन्य पुस्तकें भी उन्हें मुहैया कराई जाती हैं। प्रत्येक सप्ताह के मंगल...