आगरा, जून 17 -- जनपद कासगंज की पटियाली तहसील के नवादा ग्राम में स्वीकृत मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय को सहावर तहसील के बड़ा गांव स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग को लेकर लोगों ने महानिदेशक बेसिक शिक्षा को पत्र लिखा है। महानिदेशक को लिखे पत्र में कहा है कि यदि कंपोजिट विद्यालय नियम विरुद्ध स्थानांतरित किया गया तो वह हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने को मजबूर होंगे। सोमवार को सपा नेता अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि पटियाली तहसील स्थित ग्राम नवादा में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय को स्वीकृति किया गया था। अब इसे सहावर तहसील के बड़ा गांव स्थानांतरित किया जा रहा है। कंपोजिट विद्यालय के स्थानांतरण के आदेश को निरस्त किया जाए। जिला प्रशासन के द्वारा बेसिक शिक्षा निदेशालय को इस विद्यालय को बड़ागांव स्थानांतरित करने का प्रस्ता...