अंबेडकर नगर, नवम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज पहितीपुर खजूरडीह में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करने एवं उच्च शिक्षा के प्रति संवेदनशील और जागरूक करने के लिए कक्षा नौ की छात्रा शिवांगी को एक दिन के लिये प्रधानाचार्य बनाया गया। इस अवसर पर चयनित छात्रा को प्रधानाचार्य डॉ जय चन्द और सभी शिक्षकों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुये प्रधानाचार्य का कार्यभार ग्रहण कराया। प्रधानाचार्य के रुप में चयनित होनहार छात्रा ने सभी कक्षाओं के मॉनीटर और कक्षाध्यापकों के साथ बैठक कर के विद्यालय की विभिन्न समस्याओं पर परिचर्चा करके उनके समुचित समाधान हेतु त्वरित संज्ञान लेते हुए यथोचित कार्यवाही का निर्देश दिया। विद्यालय की छात्राओं ने इस मौके पर एक दिन के लिए प्रधानाचार्...