बेगुसराय, जून 11 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। कहने के लिए तो मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र है पर यहां कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। मामला मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-61 का है। वहां नियमित टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा था। लेकिन, इस मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पर न तो पेयजल की कोई व्यवस्था थी और न ही बिजली पंखा ही चालू था। सेविका सुनीता कुमारी ने बताया कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर में रुपये खत्म हो जाने के कारण बिजली बाधित है। मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं के नदारद रहने पर स्थानीय लोगों ने सवाल खडे किए हैं। बताते चलें कि समाज कल्याण विभाग ने भूमि व भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी भवनों में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है। परन्तु इस निर्देश के पालन में लापरवाही बरती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...