गिरडीह, फरवरी 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह सदर के प्रान्तीयकृत पशु चिकित्सालय सह मॉडल अस्पताल के परिसर में गुरुवार को एक बेजुबान (बकरी) की मौत ने लोगों को रुला दिया। दरअसल, सेहत बिगड़ने पर उक्त बेजुबान को भंडारीडीह की सकीना प्रवीण मॉडल अस्पताल लेकर आई, ताकि उसे डॉक्टर की देखरेख में सही इलाज हो सके। लेकिन दुर्भाग्य रहा है कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे। यह बात सुनकर सकीना सहम गई और रोने लगी। कहा कि किसी तरह इलाज से बेजुबान की जान बचा दीजीए। अचानक बकरी के पेट से इसका बच्चा बाहर आ गया। इसके बाद से इसकी हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में अस्पताल लेकर आए हैं। इस पर उसकी गिड़गिड़ाहट काम नहीं आई और देखते ही देखते उसकी आंखों के सामने बेजुबान ने दम तोड़ दिया। यह घटना को देखकर आसपास के लोग भी सहम गए और अस्पताल प्रबंधक को कोसने लगे। रोज होती है ऐसी घ...