सहरसा, नवम्बर 4 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। मॉडल अस्पताल में रविवार की देर रात बड़ी घटना हुई। सड़क दुर्घटना में घायल मरीज के परिजनों और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के बीच कहासुनी के बाद जमकर हंगामा हुआ। मामला इतना बढ़ा कि परिजनों ओर डॉक्टर के बीच मारपीट तक हो गई। इस दौरान अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की भी बात कही जा रही है। जिससे अफरा - तफरी मच गई। घटना के विरोध में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ रौशन लाल एवं अन्य कर्मी करीब डेढ़ घंटे तक आपातकालीन सेवा को पूरी तरह ठप कर दिया। जानकारी के मुताबिक हकपाड़ा निवासी मनीष नामक युवक रविवार की रात सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए मॉडल अस्पताल लाया गया। बताया गया कि मरीज को ऑक्सीजन लगाने को लेकर उसके परिजन और अस्पताल की नर्स के बीच बहस शुरू हो गई। मामला बढ़ने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉ रोशन लाल मौके पर ...