मुंगेर, नवम्बर 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मॉडल अस्पताल में शनिवार की दोपहर निजी सुरक्षा गार्ड द्वारा लिफ्ट पर चढ़ने से मना करने के कारण प्रशिक्षु पारा मेडिकल छात्र और निजी सुरक्षा गार्ड के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान छात्र नागेन्द्र कुमार ने कहीं से कैची लाकर प्रहार कर दिया। जिससे दो सुरक्षा गार्ड पंकज और सुनील कुमार आंशिक रूप से जख्मी हो गए। बाद में पहुंची कोतवाली पुलिस छात्र नागेन्द्र और गार्ड पंकज को थाना ले गई। जहां से दोनों को बाण्ड भरने के बाद आइंदा झगड़ा नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार सुरक्षा गार्ड पंकज कुमार की ड्यूटी लिफ्ट के समीप थी। प्रशिक्षु पारा मेडिकल छात्र नागेन्द्र कुमार लिफ्ट से ऊपर जाना चाह रहा था। सुरक्षा गार्ड ने यह कहते हुए उसे मना किया कि लिफ्ट सेवा डाक्टर और मरीज के लिए है। इसी बात प...