मुजफ्फरपुर, जून 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल स्थित मॉडल अस्पताल में बुधवार को फिर सर्वर डाउन रहा। सर्वर डाउन होने से मरीजों के रजिस्ट्रेशन में काफी परेशानी हुई। अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार लगी हुई थी। इस बीच दोपहर 12 बजे सर्वर डाउन हो गया। सर्वर डाउन होने से रजिस्ट्रेशन रुक गया। रजिस्ट्रेशन नहीं होने से लंबे समय से कतार में खड़े मरीजों ने हंगामा किया। उन्हें शांत कराने के लिए सुरक्षा गार्ड को कई बार मशक्कत करनी पड़ी। मॉडल अस्पताल के अलावा एमसीएच में भी सुबह में इंटरनेट काम नहीं किया। इससे दूरदराज से आयीं गर्भवतियों के इलाज में परेशानी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...