मुंगेर, अप्रैल 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मॉडल अस्पताल में सोमवार से इमरजेंसी वार्ड का संचालन होना था, परंतु सामान शिफ्ट नहीं हो पाने के कारण सोमवार को इमरजेंसी वार्ड का संचालन पुराने वार्ड में ही हुआ। अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमण कुमार ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड से कार्डियेक मॉनिटर सहित ऑक्सीजन सिलिण्डर और अन्य आवश्यक दवाईयों को मॉडल अस्पताल में शिफ्ट कराया जा रहा है। वहीं सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच टीम ने रिपोर्ट में जो कमी बताई थी, उसे पूरा कराया जा रहा है। इमरजेंसी वार्ड का सामान भी शिफ्ट कराया जा रहा है। दो दिन बाद से मॉडल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड का संचालन आरंभ कर दिया जाएगा। इसके बाद ओपीडी और अन्य वार्ड को धीरे-धीरे शिफ्ट कियाजाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...