मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर। मॉडल अअस्पताल में मंगलवार से दिव्यांगों के लिए अलग काउंटर शुरू किया गया। पहले दिन 100 से अधिक दिव्यांगों ने प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। सुबह से दोपहर तक दिव्यांग काउंटर पर रजिस्ट्रेशन के लिए कतार लगी थी। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि हर मंगलवार को यह काउंटर खुलेगा। अब तक सामान्य मरीजों के काउंटर पर ही दिव्यांगों का भी रजिस्ट्रेशन होता था, जिससे उन्हें परेशानी होती थी। सामान्य मरीजों के काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार रहती है। वहीं, अस्पताल में महिला और पुरुष कांउटर भी अलग-अलग कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...