मुंगेर, अगस्त 5 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का दावा करने वाले मॉडल अस्पताल में सोमवार की दोपहर डायरिया पीड़ित 35 वर्षीय मो.टिन्कू की मौत हो गई। चुरंबा निवासी मो. टिन्कू को डायरिया की शिकायत पर 02 अगस्त को सदर अस्पताल में एडमिट किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए आईसीयू वार्ड में एडमिट किया गया था। लेकिन परिजन मरीज को आईसीयू की जगह जेनरल वार्ड लेकर चले गए। जहां सोमवार की दोपहर 1.40 बजे उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई। इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक सह सिविल सर्जन डा. राम प्रवेश प्रसाद ने बताया कि डायरिया का मरीज काफी सीरियस था। जिसे डा.रमण द्वारा आईसीयू में एडमिट किया गया। मरीज को डा.रमण के अलावा डा. के रंजन और रजनीश कुमार ने राउंड के दौरान देखा। उसे सिप्रोन और मैट्रोन के अलाव...