मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मॉडल अस्पताल में ब्लड ग्रुप और यूरिन की जांच में इस्तेमाल होने वाला केमिकल बीते दो दिनों से खत्म है। इससे शुक्रवार और शनिवार, दो दिनों में साढ़े तीन सौ से अधिक मरीज बगैर जांच कराए लौट गए। शनिवार को जांच नहीं होने पर कुछ मरीजों ने मॉडल अस्पताल के पैथोलॉजी केंद्र में हंगामा किया। कर्मियों और गार्ड ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद नाराज मरीज अगले दिन आने की बात कहकर लौट गए। इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक बाबू साहेब झा ने बताया कि जानकारी मिली है। इस संबंध में अस्पताल मैनेजर से रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही उन्हें इसकी अविलंब व्यवस्था कराने को भी कहा गया है। केमिकल की वजह से किसी मरीज की जांच नहीं रुके, इसकी व्यवस्था कराई जा रही है। कतार में लगाया, फिर बताया नहीं है केमिकल : शहर की स...