सीवान, अप्रैल 12 -- सीवान। स्वास्थ्य विभाग लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। इस क्रम में अब मॉडल अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में जरूरतमंद मरीजों को प्लेटलेट्स की भी सुविधा देने की पहल की जा रही है। पहले बड़े शहरों के अस्पतालों में ही मरीजों को प्लेटलेट्स देने की सुविधा उपलब्ध थी। लेकिन, स्थानीय स्तर पर भी इस सुविधा के मिलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। अस्पताल प्रबंधन की मानें तो मॉडल अस्पताल भवन स्थित ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट के लिए डीप फ्रीजर उपलब्ध कराया जा चुका है। लेकिन अबतक इसे स्टॉल नहीं किया जा सका है। बताया गया कि ब्लड कंपोनेंट रखने के लिए डीप फ्रीजर को लेकर बीएमएसआईसीएल के इंजीनियर ने दो महीने पहले ही मॉडल अस्पताल भवन के ब्लड बैंक में नक्सा बनाया था लेकिन अबतक इसमें डीप फ्रीजर स्टॉल करने का काम...