मधुबनी, दिसम्बर 22 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य विभाग के लिए वर्ष 2025 उपलब्धियों भरा रहा। कई महत्वपूर्ण सेवाएं विभाग की ओर से चालू हुईं। खासकर जिला अस्पताल में करीब 13 वर्षों के बाद आईसीयू की सेवाएं बहाल हुईं। नये डीएम आनंद शर्मा ने आनन-फानन में अपने पहले ही निरीक्षण में मॉडल अस्पताल में आईसीयू चालू करने का निर्देश दिया। ठीक एक सप्ताह के बाद आईसीयू सेवाएं सुचारू तरीके से मॉडल अस्पताल में संचालित होने लगी। आईसीयू सेवा के चालू हो जाने के बाद गंभीर मरीजों को रेफर करने की मजबूरी समाप्त हो गई। गंभीर मरीजों स्टेबल करने के लिए आईसीयू अब वरदान की तरह साबित हो रही है। इसके अलावा दीदी की रसोई को भी नये हाईटेक भवन में शिफ्ट कर दिया गया। मॉडल अस्पताल के सामने बनी बहुमंजिला इमारत में एक ही छत के नीचे दीदी की रसोई, कपड़ा धुलाई और अस्पता...