मुंगेर, नवम्बर 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मॉडल अस्पताल में मरीजों को एक ही छत के नीचे हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगी है। इसी वर्ष फरवरी माह में प्रगति यात्रा पर मुंगेर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मॉडल अस्पताल का रिमोट से उद्घाटन किया था। उद्घाटन के पश्चात मॉडल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड शिफ्ट हुआ। तत्पश्चात सभी ओपीडी, पैथोलॉजी जांच घर के बाद धीरे-धीरे पुराने अस्पताल से सभी वार्ड को शिफ्ट करने की प्रक्रिया आरंभ हुई। तीन दिन पूर्व प्रसव वार्ड, एमसीएच वार्ड और कंगारू मदर केयर यूनिट को भी मॉडल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। ब्लड बैंक, एसएनसीयू और नेत्र ओपीडी को छोड़ पुराने अस्पताल के सभी वार्ड मॉडल अस्पताल के नए बिल्डिंग में संचालित होने से मरीजों को एक ही छत के नीचे जांच से लेकर इलाज तक की सुविधा मिलने लगी है। मॉडल अस्पताल म...