मुंगेर, जून 3 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में 32 करोड़ से निर्मित पूर्णत: वातानुकूलित मॉडल अस्पताल में पुराने अस्पताल के इंडोर वार्ड को शिफ्ट करने का काम सोमवार से आरंभ कर दिया गया। अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन ने बताया कि सोमवार को मॉडल अस्पताल के प्रथम तल की साफ-सफाई कराते हुए पुरूष सर्जिकल और मेडिकल इंडोर वार्ड को शिफ्ट करने का काम आरंभ किया गया है। इसके लिए कई कर्मियों को जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधक द्वारा सौंपी गई है। 4 जून को स्वास्थ्य मंत्री के आगमन से पूर्व सदर अस्पताल के अधिकांश वार्ड को मॉडल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि 4 जून की देर शाम स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मुंगेर पहुंचेंगे। मंत्री रात्रि विश्राम मुंगेर परिसदन में करेंगे। सदर अस्पताल परिसर में बने शिलान्यास स्थल से ही मंत्री जिले के 11 हेल्थ एंड वेलन...