मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल की ओपीडी को जैसे-तैसे नई इमारत में शिफ्ट कर मॉडल अस्पताल का नाम तो दे दिया गया, लेकिन मॉडल जैसी अभी कोई सुविधा नहीं है। मरीज से लेकर डॉक्टर तक सभी परेशान हैं। हद तो यह है कि यहां जेनरेटर कनेक्शन तक नहीं जोड़ा गया है। इतनी भीषण गर्मी में ओपीडी में एसी तक की सुविधा नहीं है। दिव्यांग मरीजों के लिए अलग काउंटर नहीं होने से वे पर्चा कटाने के लिए धक्के खाते रहे। मॉडल अस्पताल में ओपीडी शुरू होने के दूसरे दिन मंगलवार भी मरीजों की भारी भीड़ रही। पर्चा कटवाने के लिए लोग सिफारिश ढूंढते रहे। भीषण गर्मी में मरीज से लेकर डॉक्टर तक के पसीने छूट रहे थे। डॉक्टरों का कहना था कि जेनरेटर कनेक्शन नहीं जोड़े जाने के कारण बिजली कटने पर अस्पताल में इलाज ठप हो सकता है। मॉडल अस्पताल में 525 केवीए के जेन...