मुंगेर, सितम्बर 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता । तीन मंजिला मॉडल अस्पताल के प्रथम तल पर शुक्रवार को प्रसव वार्ड और एमसीएच वार्ड के साथ एमसीएच ओटी शिफ्ट कर दिया गया। एमचीएस व प्रसव वार्ड 25 बेड का होगा। एमसीएच ओटी में गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन होगा। जबकि सिजेरियन प्रसव के पश्चात प्रसूताओं को एमसीएच वार्ड में रखा जाएगा। मॉडल अस्पताल के एमसीएच वार्ड और ओटी में गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकेगा। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार ने बताया कि एमसीएच ओटी व एमसीएच वार्ड को मॉडल अस्पताल के प्रथम तल पर शिफ्ट कर दिया गया है। जहां सिजेरियन प्रसव के बाद प्रसूताओं को रखा जाएगा। जहां 25 बेड की सुविधा होगी, हालांकि शुक्रवार को वार्ड में 16 बेड ही लग पाया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही महिला वार्ड को भी मॉडल अस्पताल में शिफ्ट कर दिय...