मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मॉडल अस्पताल में शनिवार को अधीक्षक बाबू साहब झा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईएनटी, मानसिक रोग, हड्डी और चर्म रोग विभाग में चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। इस पर अधीक्षक ने नाराजगी जताते हुए सभी संबंधित डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने ओपीडी में साफ-सफाई की स्थिति भी जांची। इमरजेंसी वार्ड का जायजा लेने पर अधीक्षक ने पाया कि वहां दवाओं की उपलब्धता नहीं थी, जबकि भंडार में सभी दवाएं मौजूद हैं। इस पर उन्होंने गंभीर आपत्ति जताई और तुरंत स्थिति सुधारने का निर्देश दिया। इससे पहले निरीक्षण के दौरान मरीज पर्ची कटाने के लिए कतार में बैठे मिले। अधीक्षक ने अलग-अलग ओपीडी में जाकर मरीजों और चिकित्सकों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान कई कमियां सामने आईं। इसके अलावा ओपीडी की प्रथम पाली में सुबह ...