गोपालगंज, दिसम्बर 21 -- गोपालगंज। मॉडल अस्पताल के मुख्य गेट के समीप पुलिस ने रविवार को छापेमारी करते हुए एक दुकान के अंदर से 23 लीटर शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दुकानदार से पूछताछ की जा रही है। नगर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि नगर थाना की पुलिस को सूचना मिली कि सदर अस्पताल के गेट के समीप एक दुकान में शराब की खेप रखी हुई है। इस सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए 23 लीटर शराब बरामद की। वहीं दुकानदार रिषु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...